जाटों ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, यूपी चुनाव हराकर ही लेंगे दम

जाट आरक्षणउत्तर प्रदेश जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने अमरोहा जिले में जाट नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक को संबोधित करने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को यूपी विधानसभा चुनाव हराने की चेतावनी दी है.

यशपाल मलिक ने सभी जाट नेताओं को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने का काम दिया हैं. इसका कारण हरियाणा में जाटो पर हुए अत्याचार को बताया जा रहा हैं.

जाट नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ पूरे जोर शोर से हल्ला बोल दिया हैं. जाट अब विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ वोटिंग कर हरियाणा का बदला यू.पी में लेने की रणनीति बना रहे हैं.

जाट नेताओं की ये रणनीति अगर सटीक बैठ गई तो बीजेपी को विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि, जाट हरियाणा में आरक्षण के लिए आन्दोलन कर रहे है. लेकिन लम्बी लड़ाई के बाद भी उन्हें सरकार द्वारा कोई ठोस आश्वाशन नही मिल रहा है. जिसके खिलाफ जाट बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगा कर मोर्चा खोल रहे है.

उल्लेखनीय है कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जाटों से वादा किया था की सरकार बननें  पर सरकार जाटों को आरक्षण प्रदान करेगी लेकिन आजतक कुछ नही किया गया है.

LIVE TV