जयंत चौधरी : नोटबंदी से किसानों की हालत चिंताजनक

जयंत चौधरीलखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने कहा कि नोटबंदी से देश में किसान की दशा दिन पर दिन चिंताजनक होती जा रही है। देश के प्रधानमंत्री के फरमान से किसान रबी की फसल की बुवाई के लिए परेशान हैं। उसे अपनी ही खून पसीने की कमाई बीज और खाद खरीदने के लिए नहीं मिल पा रहा है।

राष्ट्रीय महासचिव ने शनिवार को लखनऊ में प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 5 दिसंबर को देश की राजधानी में जन्तर-मन्तर पर देश भर के किसान प्रदर्शन कर कर्ज को माफ करने की मांग उठाएंगे।

चौधरी ने कहा कि नोटबंदी की घोषणा के पश्चात जो भी धनराशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि में कालेधन के रूप में आई है उसे किसानों, मजदूरों में वितरित कर देना चाहिए। उस पर पहला हक किसानों और मजदूरों का ही है। इसके अतिरिक्त कृषि के बजट को बढ़ाने की मांग भी की जाएगी क्योंकि जब तक बजट नहीं बढ़ेगा तब तक कृषि के संसाधन नाकाफी होंगे और किसानों के देश में अच्छी पैदावार सम्भव नहीं होगी।

LIVE TV