जम्‍मू कश्‍मीर के नगरोटा में तीन आतंकी ढेर, सात जवान शहीद

जम्‍मू
File Photo

कश्मीर। जम्‍मू कश्‍मीर में दो जगहों पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया। पहले नगरोटा में सेना की टुकड़ी पर फिदायीन हमला किया गया और उसके बाद आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और यूनिट के अंदर घुसने का प्रयास किया। खबरों के मुताबिक हमले में दो अफसर व तीन जवान शहीद हो गए हैं जबकि दो अन्‍य घायल हो गए। घायलों में एक जेसीओ भी शामिल है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हमला किया।

इसके बाद जवानों ने पोजीशन ले ली और आतंकियों को घेर लिया। इलाके की सभी स्‍कूलों को सुरक्षा के लिहाज से बंद करा दिया गया है। रक्षा विभाग के पीआरओ मनीष मेहता ने बताया कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद डिटेल शेयर की जाएगी। अभी स्थिति काबू में है। मुठभेड़ में तीनों आतंकी मार गिराए गए हैं। नगरोटा जम्‍मू से 20 किलोमीटर दूर है और हाइवे पर बसा हुआ है। यहां पर 16 कॉर्प्‍स का हैडक्‍वार्टर भी है।

LIVE TV