छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में CRPF के सात जवान शहीद

एजेन्सी/uu-1459356185छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ की 230 वीं बटालियन के सात जवान शहीद हो गए। 

दंतेवाड़ा एसपी ने इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के सात जवान शहीद हो गए। वाहन में कुल 9 जवान सवार थे, डीआईजी पी चंद्रा ने इसकी पु्ष्टि कर दी है, शहीदों की संख्या बढ़ सकती है।

नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों को लेकर आ रहे टाटा 407 वाहन को नकुलनार पुलिस थाने से पांच किमी दूर सुकमा मार्ग पर मैलावाड़ा गांव के पास विस्फोट कर उड़ा दिया। सीआरपीएफ के जवान इसी मार्ग पर स्थिति भूसारास कैंप से दंतेवाड़ा आ रहे थे। 

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि जमीन में करीब 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया। नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी लूट लिए है।  सीएम डॉ. रमन सिंह ने घटना की निंदा की है। उन्होंने नक्सलियों के हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।

LIVE TV