विधानसभा चुनाव : पहली बार भाजपा ने मानी गलती, भ्रष्टाचार पर नहीं लगा पाए लगाम

गोवा के मुख्यमंत्रीपणजी| भ्रष्टाचार पर प्रहार करने के बारे में पहली बार भाजपा नीत गठबंधन सरकार की दुर्बलता स्वीकार करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने माना कि उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचारियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में व्यक्तिगत रुचि नहीं दिखाई। पारसेकर ने पोरवोरिम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कुछ चुनिंदा पत्रकारों के एक समूह से यह बात कही।

गोवा के मुख्यमंत्री का बयान

उन्होंने कहा, “जब मैंने कमान संभाली थी, विकास हमारी प्राथमिकता थी। चोरों, डकैतों और जिनके खिलाफ एसआईटी (विशेष जांच टीम) या अन्य जांच चल रही है, उनसे निपटने पर ध्यान नहीं दिया, जो कि मुझे करना चाहिए था। मैंने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया। मैंने इसे स्वाभाविक तरीके से चलने दिया।”

मंडरेम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे पारसेकर ने कहा कि प्रचार के दौरान लोग उनसे पूछ रहे हैं कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई नहीं की गई।

साल 2012 में भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त न करना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रमुख चुनावी वादा था। विपक्ष ने भाजपा पर वादा नहीं पूरा करने का आरोप लगाया है।

पारसेकर ने कहा, “मैं उसे स्वीकार करता हूं। अधिक सक्रिय होने की जरूरत थी, लेकिन मैं वह करने में सक्षम नहीं हो पाया। मैं आश्वस्त हूं कि लोग स्पष्ट बहुमत देंगे और गोवा में भाजपा को पिछली बार से अधिक सीटें देंगे और हम जो काम नहीं कर पाए, उसे भविष्य में करेंगे।”

उन्होंने कहा, “लोग हमसे यह उम्मीद करते थे। विगत दो साल में मैंने रोजगार सृजन पर ध्यान दिया, लेकिन उसका ढिढोरा नहीं पीटा।”

LIVE TV