गन्ना भुगतान पर मुलायम के दरबार में पहुंचे हजारों किसान

लखनऊ/बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के किसानों ने गन्ना भुगतान की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के सामने गुहार लगाने पहुंच गए हैं। बागपत के करीब तीन हजार किसान गन्ना भुगतान की मांग को लेकर मुलायम के दरबार में पहुंचे हैं।

गन्ना भुगतान

बागपत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद डा. सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में यह किसान फिलहाल मुलायम सिंह के आवास के पास एकत्र हो रहे हैं। ये लोग मुलायम सिंह यादव से गन्ना का भुगतान दिलाने की मांग करेंगे।

इनका नेतृत्व कर रहे डा. सत्यपाल सिंह के मुताबिक, किसान उत्तर प्रदेश सरकार से अपना बकाया कई बार मांगने के बाद अब बेहद निराश होकर समाजवादी पार्टी के मुखिया के दरबार में हाजिरी देने जा रहे हैं।

गन्ना भुगतान की मांग को लेकर बागपत जिले से करीब तीन हजार किसान दिल्ली पहुंचे हैं। किसानों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंचे। यह ठोस आश्वासन मिलने के बाद ही वहां से आएंगे।

LIVE TV