केले और बादाम से बनाए स्किन को गोरा

tri-tan-nhang-2_571ac97261727एजेंसी/ सुंदर और गोरा दिखने की चाहत हर किसी की होती है. साथ ही गोरी त्वचा पाने के लिए कई तरह के कैमिकल युक्त चीजों का प्रयोग करते हैं जो कुछ समय के लिए रंग गोरा तो करती है लेकिन इससे आपकी त्वचा में संक्रमण और स्किन डिसआडर हो सकता है. जो सेहत के लिए भी खतरनाक होता है. प्राकृतिक और घरेलू उपायों के जरिए भी गोरी त्वचा पायी जा सकती है लेकिन इसके लिए थोड़ा वक्त लगता है.

केला विटामिन बी 6 तथा विटामिन सी से भरपूर होता है, अतः इसके प्रयोग से त्वचा में कोलेजन के उत्पादन में बढ़त दर्ज की जाती है. यह एक काफी किफायती उत्पाद है, जिसके प्रयोग से आपकी सांवली त्वचा में काफी निखार आता है. अगर आप अपने चेहरे पर गोरापन लाना चाहते हैं तो केले और बादाम के तेल का मिश्रण काफी प्रभावी सिद्ध होता है.

बादाम का तेल लगाने से आपकी त्वचा के स्वास्थ्य में भी काफी सुधार होता है. इसके जलनरोधी गुणों की वजह से आप त्वचा के हर तरह के संक्रमण से दूर रह सकते हैं. एक पके केले को मैश करें तथा इसमें एक चम्मच बादाम का तेल मिलाएं. इसके बाद इसे अपनी त्वचा पर अच्छे से लगाएं.

LIVE TV