यूपी में घुसते ही केजरीवाल का विरोध हुआ तेज, दिखाए काले झंडे  

मेरठ। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल यूपी के 2017 के विधान सभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर आज मेरठ पहुंचे, यहां से उन्‍हें अपनी आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार करना है। पर केजरीवाल जैसे ही मेरठ पहुंचे उनके रास्‍ते में पहले से मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्‍हें काले झंडे दिखाए व ‘’केजरीवाल वापस जाओ’’ के नारे लगाये।

केजरीवाल वापस जाओ

केजरीवाल को झंडे दिखाने आये भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई, पुलिस ने लाठी लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। केजरीवाल की सुरक्षा के लिए पुलिस, प्रशासन तथा एलआइयू की टीमें भी लगायी गयी हैं।

यूपी चुनावों को प्रभावित करने की मंशा के साथ अरविंद केजरीवाल यूपी में अभियान का आगाज कर रहें हैं।

मेरठ के बाद लखनऊ और वाराणसी में केजरीवाल की दो और सभाएं होनी हैं। केजरीवाल अपनी सभाओं में नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।

मेरठ में प्रवेश करने के साथ ही केजरीवाल को रोड शो शुरु हो चुका है। गढ़ रोड पर गोकलपुर में वोल्गा रिसार्ट के पास उनकी जनसभा होगी। इस जनसभा में दिल्ली के उप मुख्यमीं मनीष सिसोदिया भी शामिल होंगे।

इसके साथ ही संजय सिंह, कुमार विश्वास और आशीष खेतान समेत कई नेता सभा में मौजूद रहेंगे। पश्चिम यूपी जोन के सभी पदाधिकारी और दिल्ली सरकार के ज्यादातर विधायक इस जनसभा में शामिल होंगे।

LIVE TV