कुपवाड़ा एनकाउंटर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, एक आतंकी ढेर

encounter_1461907646एजेंसी/ उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया। वहीं इलाके में अन्य आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के मुताबिक जिले के लोलाब के कंटपुरा इलाके में जामिया मस्जिद में सुरक्षा बलों को आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सेना की 28 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने इलाके का घेराव कर तलाशी अभियान शुरू किया।

घेरा सख्त होता देख मस्जिद में छुपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर मौके से फरार होने की कोशिश की, जिस पर जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देना शुरू किया। गुरुवार रात भर मुठभेड़ जारी रही।

इलाके में कुछ देर दोनों ओर से रुक-रुक कर हुई फायरिंग के बाद दोनों ओर से कोई भी फायर नहीं हुआ। शुक्रवार सुबह ही सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन तेज करते हुए एक आतंकी को मार गिराया, हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं इलाके में अभी एक अन्य आतंकी के भी छुपे होने की आशंका जताई जा रही है।

इस बीच खबर मिली कि इलाके में एक ओर से स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर आतंकियों को मौके से फरार होने में सहायता करने की कोशिश की। लेकिन, उन्हें ऐसा करने से सुरक्षा बलों ने रोक दिया।

LIVE TV