ओवरलोड ट्रक पास कराने को लेकर दबंगों ने किया हमला…

ओवरलोड ट्रक पास कराने को लेकर दबंग परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी (पीटीओ) से मारपीट करने पर आमादा हो गए। विवाद के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ इक्ट्ठा होने पर दबंग वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गए। हमलावर खुद को एक सांसद का करीबी बता रहे थे। हालांकि मामले में पीटीओ ने पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी है। रविवार को बसखारी मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय से चंद कदम दूर एक महाविद्यालय के निकट परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम वाहनों को रोककर चेकिग कर रही थी। सुबह करीब आठ बजे निबियहवा पोखरा के निकट बस्ती जनपद का नंबर दर्ज दो ओवरलोड़ ट्रक जा रहीं थी।

प्रवर्तन टीम ने जब वाहनों को रोकना चाहा तो ड्राइवरों ने गाड़ी नहीं रोकी। पीछा करने के बाद कुछ दूरी पर जाकर गाड़ी रोकी गई। चेकिग के दोनों ट्रक में 30 से 40 टन मौरंग ओवरलोड लदी मिली। टीम ने जब ड्राइवरों से गाड़ी के कागजात मांगे तो ड्राइवर ने किसी को फोन किया। कुछ ही देर बाद वहां सफेद स्कार्पियों से आधा दर्जन लोग आ पहुंचे और पीटीओ विवेक सिंह से हाथापाई करने लगे। उसमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम बागेश द्विवेदी बता रहा था। खुद को एक सांसद का करीबी बताकर तमंचा दिखाकर धमकाने लगा। विवाद देख वहां स्थानीय लोगों की भीड़ इक्टठा हो गई। इस बीच मौके का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गए। भीड़ बढ़ती देख दबंग स्कार्पियों पर बैठ वहां से फरार हो गए। इसके बाद दबंग दोबारा उपसंभागीय परिवहन कार्यालय पर पहुंच प्रवर्तन टीम को धमकाने लगे। प्रवर्तन दल ने इसकी शिकायत नगर कोतवाली में की है। हालांकि दूसरा पक्ष मामले में लेनदेन का विवाद बता रहा है। पीटीओ विवके कुमार सिंह ने बताया लेनदेन का मामला बेबुनियाद है। ओवरलोडिग रोकने के लिए प्रवर्तन टीम जांच कर रही थी। वाहन में 30 टन ओवरलोड मौरंग लदी थी। बताया घटना के बाबत उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया जा रहा है।

LIVE TV