एयर सेल्फी… आपके पास है ये डिवाइस तो जलेंगे लोग

एयर सेल्फीसेल्‍फी का भूत तो सभी के सिर सवार रहता है। इसके लिए लोग सेल्‍फी स्‍टिक का इस्‍तेमाल करते हैं। लेकिन अब यह सब पुराना आइडिया हो गया है। बाजार में एक मोबाइल साइज का फ्लाइंग ड्रोन कैमरा आ गया है, जिसके जरिए आप एयर सेल्फी ले सकते हैं।

यह छोटी सी मशीन 20 मीटर की ऊंचाई तक उड़ सकती है और आपकी इतनी तस्‍वीरें ले सकती है कि आप सेल्‍फी स्‍टिक से उतनी कभी नहीं ले पाएंगे। यह सारी तस्‍वीरें यह ड्रोन हवा में उड़ते हुए लेगा। यही वजह है कि इसके द्वारा ली गई सेल्‍फी तस्‍वीरों को एयर सेल्‍फी नाम दिया गया है।

एयर सेल्‍फी डिवाइस की खासियत

यह आसानी से आपके पॉकेट में आ जाएगी।

20 मीटर की ऊंचाई पर होने के बावजूद यह जूम करके आपकी बेहतर तस्‍वीरें ले सकती है।

इसमें 5 मेगा पिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है, जो कि किसी स्‍मार्टफोन के कैमरे से छोटा होता है।

एयर ड्रोन सेल्‍फी डिवाइस की उड़ने की क्षमता की बात की जाए यह सिधान में 66 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है।

इसे कंट्रोल करने के लिए बस आपको एक आईफोन या स्‍मार्टफोन की जरूरत होगी।

एयर सेल्फी

एयर सेल्फी

LIVE TV