आधारकार्ड नहीं तो, इंजिनियर बनने का सपना दिमाग में न लाएं

एंट्रेंस एग्जामिनेशननई दिल्ली। आईआईटी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2017 के लिए अप्लाई करने के लिए अब आधार कार्ड जरूरी होगा। जेईई मेन 2017 के रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट को अपना आधार कार्ड नंबर और वही नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर भरना होगा, जो कि यूआईडीएआई डेटा में हो। सीबीएसई से स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि फौरन अपने स्कूल डेटा से आधार कार्ड का डेटा मैच कर लें, क्योंकि अगर डेटा नहीं मिलता, तो वे फॉर्म नहीं भर पाएंगे। वेबसाइट के अलावा अब सीबीएसई जल्द ही इस जानकारी का ऐलान दूसरे मीडियम से भी कर देगा।

जेईई एग्जाम के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन प्रोसेस 1 दिसंबर को शुरू होगा। अप्लाई करने की लास्ट डेट 2 जनवरी होगी, फीस 3 जनवरी 2017 तक भरी जा सकती है। एग्जाम सीबीएसई ऑर्गनाइज करवाता है।

एनआईटी, आईआईटी और बाकी सेंट्रल फंड से चलने वाले टेक्निकल इंस्टिट्यूट में ऐडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जामिनेशन आईआईटी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन-2017 के लिए सभी भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। यह कार्ड यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) की ओर से जारी होना चाहिए। सीबीएसई ने यह जानकारी दी है। सीबीएसई के जेईई मेन यूनिट के डिप्टी सेक्रेटरी जे. के. यादव ने बताया कि अब जेईई मेंस के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को फॉर्म में आधार कार्ड नंबर भरना होगा।

एचआरडी मिनिस्ट्री की ओर से यह फैसला लिया गया है। ऐप्लिकेशन फॉर्म भरते वक्त कैंडिडेट को आधार नंबर भरने के अलावा बाकी जानकारी भी वही भरनी होगी जो यूआईडीएआई डेटा में है मसलन नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर। अगर ये डेटा आधार कार्ड के डेटा से मैच नहीं हुआ, तो कैंडिडेट जेईई मेन 2017 का फॉर्म नहीं भर पाएंगे। कई स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड ना होने के सवाल पर उन्होंने कहा, फॉर्म 1 दिसंबर से भरने शुरू होंगे और आधार कार्ड बनने में 10 दिन ही लगते हैं, ऐसे में अभी स्टूडेंट्स के पास टाइम है।

ऐप्लिकेशन फॉर्म भरते वक्त कैंडिडेट को आधार नंबर भरने के अलावा बाकी जानकारी भी वही भरनी होगी जो यूआईडीएआई डेटा में है। अगर ये डेटा आधार कार्ड के डेटा से मैच नहीं हुआ, तो कैंडिडेट जेईई मेन 2017 का फॉर्म नहीं भर पाएंगे। सीबीएसई ने कैंडिडेट्स से कहा है कि वे अच्छी तरह से देख लें कि उनके आधार कार्ड में स्कूल रिकॉर्ड से मैच करता हुआ उनका नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर है या नहीं।

LIVE TV