उपकेंद्र बड़ेपुर के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिलीं अनुपस्थित, जवाब तलब

पोषण माह में कर्मचारियों की जवाबदेही से संबंधित अधिकारियों ने भी दौरा कर परखा। बाल विकास एवं स्वास्थ विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने 10 से अधिक केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इसमें कन्नूपुर, बड़ेपुर, बलुआ बहादुरपुर, हजपुरा, रसूलपुर बाकरगंज आदि उपकेंद्रों को देखा। यहां पर नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए का आहार दिया जा रहा था।

सभी बच्चों को बीसीजी डीबीटी पेंटा आईपीवी पीसीबी के टीके लग रहे थे। उपकेंद्र बड़ेपुर के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज उपाध्याय अनुपस्थित मिलीं। सीडीपीओ ने नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण न देने पर एक दिन का वेतन काटने की चेतावनी दी है। सीडीपीओ ने यहां पर दो वर्ष के विराट पुत्र कृष्ण कुमार को विटामिन ए की खुराक पिलाई। उन्होंने इसके साथ ही कोविड-19 से बचने के लिए यथासंभव सतर्कता बरतने की हिदायत कर्मचारियों एवं उपस्थित जनसामान्य को दिया।

LIVE TV