नैनीताल में दिल्ली के चार युवकों की मौत

उत्तराखंड में सड़कनैनीताल। उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना के कारण दिल्ली के चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीन मृतकों की पहचान अंशु कुमार, राहुल चौधरी और नितिन शर्मा के रूप में हुई है।

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना

अधिकारी ने कहा, “हादसा नैनीताल से पांच किलोमीटर दूर उस समय हुआ, जब कार गहरी खाई में जा गिरी।”

ख़बरों के मुताबिक़ सरोवर नगरी से करीब पांच किलोमीटर आगे पाइंस के पास दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिर गई।

अभी तक खाई से एक पर्यटक का शव बाहर निकाला जा सका है। हादसा नैनीताल-भवाली रोड पर पाइंस के पास आधी रात के बाद करीब दो बजे हुआ।

इको स्पोर्टस फोर्ड कार के करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात में अंधेरा होने के चलते खाई में उतरना काफी मुश्किल भरा काम था।

आज सुबह तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद रेस्क्यू अभियान तेज किया गया। एसडीआरएफ ज्यौलीकोट चौकी पुलिस फायर ब्रिगेड के संयुक्त अभियान में एक शव को खाई से बाहर निकाला जा चुका है। साथ ही तीन शवों को निकालने का काम जारी है।

इस खाई में खड़ी चट्टान है। ऐसे में गहरी खाई से शव निकालने में भी रेस्क्यू टीम को दिक्कत आ रही है। सुबह साढ़े आठ बजे तक एक शव ही खाई से बाहर निकाला जा सका। चारों युवकों की उम्र करीब बाइस से पच्चीस साल के बीच बताई जा रही है।

LIVE TV