इस देश का सबसे महंगा बकरा, जानिए छोटे से बकरे की खासियत

कुछ जानवर बहुत महंगे बिकते हैं और उनकी बोली भी काफी महंगी लगाई जाती है, लेकिन अगर कोई छोटा बकरा पंद्रह लाख का बिके तो यह हैरानी की बात है। अब आप यह सोच रहें होगें कि इस जानवर में ऐसी क्या खूबी है।

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों एक बकरा चर्चा काफी चर्चा में है क्योंकि यह बकरा पंद्रह लाख रुपये में बिका है। ऑस्ट्रेलिया के न्यूसाउथ वेल्स में लगी एक सेल में इस बकरे को बेचा गया है। ‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बकरे को मोसली नामक शख्स ने खरीदा है। इस बकरे की कीमत 21 हजार डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 15 लाख 65 हजार रुपये) लगाई गई है।

रिपोर्ट के अनुसार इस बकरे का नाम माराकेश है और यह बकरा दिखने में  बेहद शानदार है, इसकी चाल भी बहुत कमाल की है। यह कद-काठी में छोटा है लेकिन इसके शानदार मसल्स हैं साथ ही यह बहुत अच्छी ब्रीड का है। खरीदने वाले शख्स के मुताबिक पिछले कुछ सालों में इनके मीट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। 

आपको बता दे कि पश्चिमी देशों में इस तरह की ब्रीड आसानी से नहीं मिलती है। क्वींसलैंड बॉर्डर के करीब रेंगेलैंड फॉर्म में इस बकरे का जन्म हुआ था। यह बकरा जिस इलाके में पाया गया है वहां का मौसम बहुत खराब होता है। जिसके बाद भी यह इतना सेहतमंद और शानदार है।

यह भी पढ़े-फोन पर बात कर रही थी भाभी, नाराज देवर ने काट दिया गला

LIVE TV