इजरायली राष्ट्रपति सप्ताह भर की यात्रा पर दिल्ली पहुंचे

इजराइलनई दिल्ली| इजराइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन एक हफ्ते के भारत दौरे पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे। करीब 20 वर्षो में किसी इजरायली राष्ट्रपति की यह पहली भारत यात्रा है। रिवलिन यहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निमंत्रण पर यहां आए हैं।

इजरायल के राष्ट्रपति का केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन और इजरायली राजदूत डेनियल कार्मन ने स्वागत किया।

इससे पहले वर्ष 1997 की जनवरी में तत्कालीन राष्ट्रपति एझेर वाइजमन भारत आए थे।

भारत के राष्ट्रपति मुखर्जी दोनों देशों के बीच बढ़ती साझीदारी के संकेत के रूप में 2015 के अक्टूबर में इजरायल गए थे।

रिवलिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।

उनके साथ एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया हुआ है। इस दौरान वह आगरा, हरियाणा के करनाल, चंडीगढ़ और मुंबई का दौरा भी करेंगे।

आगरा में वह ताजमहल देखने के अलावा पास में लगे इजरायली जल शोधन संयंत्र अक्वोइज को भी देखने जाएंगे।

करनाल में वह इजारायल की सहायता से बने सेंटर फॉर एक्सेलेंस इन एग्रीकल्चर देखने जाएंगे।

चंडीगढ़ में वह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एग्रोटेक 2016 का राष्ट्रपति मुखर्जी के साथ संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे।

अपनी भारत यात्रा के अंतिम दिन रेवलिन मुंबई पहुंचेंगे। वह मुंबई में वर्ष 2008 में हुए 26/11 के आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में आयोजित सभा में भाग लेंगे।

वह मुंबई में यहूदी समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पिछले वर्ष नवंबर में इजरायल दौरे पर गए थे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस वर्ष जनवरी में इजरायल यात्रा कर चुकी हैं।

LIVE TV