जल्‍द ही ‘अखिलेश’ थामेंगे भाजपा का हाथ

जल्‍द ही ‘अखिलेश’ थामेंगे भाजपा का हाथलखनऊ। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लखनऊ में बीबीडी कॉलेज में कार्यक्रम के बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गयी है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री अखिलेश दास गुप्ता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बीबीडी के मालिक अखिलेश दास गुप्ता हैं।

अखिलेश दास लखनऊ या दिल्ली में भाजपा का दामन थाम सकते हैं। फिलहाल अभी इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। मायावती की बहुजन समाज पार्टी के लिए यह एक और बड़ा झटका होगा। अखिलेश दास मायावती के बेहद करीबी माने जाते थे और पार्टी के अहम पदों पर रहे हैं।

2014 में बसपा से राज्यसभा का टिकट न मिलने से नाराज अखिलेश ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। अखिलेश दास ने बसपा प्रमुख पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप भी लगाया था। वर्तमान में वह किसी भी राजनीतिक दल में नहीं हैं।

अखिलेश दास उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास गुप्ता के बेटे हैं। वह पूर्व की यूपीए सरकार में इस्पात मंत्री रहे हैं। कांग्रेस में कभी कद्दावर नेता रहे अखिलेश दास इन दिनों चारों ओर उम्‍मीद भरी निगाहों से देख रहे हैंं। पर उन्‍हें कौन सा रानीतिक दल चुनावी वैतरणी पार करायेगा ये आने वाले कुछ दिनों में पता चल जायोगा।

LIVE TV