हड़ताल का अंत और फिर मजबूत हुई धातु

gold-prices_55efc0196043aएजेंसी/ नई दिल्ली : सर्राफा व्यापारियों को एक बार फिर से तीन दिवसीय हड़ताल करते हुए देखा गया है. इस दौरान कारोबारियों ने फिर से सरकार से फैसले को वापस लेने के लिए कहा है. इस हड़ताल के विराम के साथ ही यह भी देखने को मिला है कि बाजार में तेजी का दौर नजर आया है.

जी हाँ, बता दे कि कल के बाजार के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने को 215 रुपए की मजबूती के साथ 29790 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँचते हुए देखा गया है. जबकि साथ ही यह भी नजर आया है कि चांदी में 770 रुपए की मजबूती नजर आई है.

इसके साथ ही यह 19 महीनों के उच्च्तम यानि 40970 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुँचने में कामयाब हो गई है. इंटरनेशन मार्केट से सामने आई जानकारी से पता चला है कि यहाँ सोना हाजिर 3.5 डॉलर की मजबूती के साथ 1245.8 डॉलर प्रति औंस पर नजर आया है तो वहीं जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.7 डॉलर की मजबूती के साथ 1247.1 डॉलर प्रति औंस पर देखने को मिला है.

LIVE TV