ह्यूंडई अगस्त में लॉन्च करेगी नई वर्ना, बिल्कुल नए लुक में आएगी सामने

ह्यूंडईनई दिल्ली। अगर आप भी अपने लिए नई लक्जरी सेडान कार लेना चाहते हैं तो बाजार में आपके लिए ह्यूंडई नया ऑपशन लेकर आया है। ह्यूंडई अपनी ऑल न्यू जनरेशन सिडान वर्ना इसी साल अगस्त के अंत तक लॉन्च कर सकती है। ये कार हाईटैक फीचर्स से लैस होगी और इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बड़े बदलाव एक्सपेक्टेड हैं।

ह्यूंडई की ये कार कुछ महीनों पहले भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई थी जिसके बाद इसी साल इसके लॉन्च के संकेत साफ हो गए थे। बता दें कि इस कार का कॉम्पिटिशन होंडा सिटी, मारुति सुज़ुकी सिआज़ और स्कॉडा रैपिड के साथ होगा।

ह्यूंडई2017 ह्यूंडई वर्ना का डैशबोर्ड फिलहाल बिक रही वर्ना से अच्छी क्वालिटी का होगा जो इस सिडान को प्रिमिमयम लुक देगा। इस कार के टॉप मॉडल में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो स्पार्टफोन इंटीग्रेशन ऑप्शन के साथ आएगा। कुल मिलाकर कार का केबिन करंट जनरेशन वर्ना से अलग होगा। सेफ्टी की बात करें तो इस कार में एबीएस के साथ सभी मॉडल्स में डुअल एयरबैग्स मिलेंगे।

ह्यूंडई ने न्यू जनरेशन वर्ना के व्हीलबेस को 10 एमएम बढ़ा दिया है जिससे कार की ओवरऑल लैंथ 15 एमएम बढ़ गई है। कार की चौड़ाई भी 29 एमएम बढ़ गई है जिसका मतलब कार में अब और भी ज्यादा स्पेस मिलेगा। कंपनी ने कार का चेसिस अपडेट किया है जिसे हाई-स्ट्रेंथ स्टील से बनाया गया है, ये चेसिस कार को हल्का और मजबूत बनाता है। नई वर्ना के सस्पेंशन को भी अपडेट किया गया है और कंपनी का दावा है कि पुराने मॉडल के मुकाबले नए मॉडल की ड्राइविंग और भी ज्यादा बेहतर होगी।

LIVE TV