हो जाये सावधान : सोशल मीडिया के जरिए आतंकी भर्ती कर सकता हैं पाकिस्तान…

नई दिल्ली : उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा है कि एलओसी से घुसपैठ में नाकाम पाकिस्तानी एजेंसियां सोशल मीडिया के जरिए कश्मीर घाटी में युवकों को कट्टरपंथी बना रही है।

 

सोशल मीडिया

 

 

बता दें की सिंह ने बताया कि सेना की आतंक-रोधी मुहिम के कारण सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ बहुत मुश्किल हो गई है इसलिए पाक अब स्थानीय भर्ती बढ़ाना चाहता है। इसके चलते उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

दरअसल उत्तरी कमान के प्रमुख ने बताया कि स्थानीय भर्ती ही अभी चिंता का कारण है लेकिन युवाओं को भी पाकिस्तानी एजेंसियों की हकीकत का अहसास हो रहा है।
 देखा जाये तो पिछले साल 217 स्थानीय युवकों ने हथियार उठाए थे, इस साल यह तादाद घटकर 40 हो गई है।’ भारतीय सेना कश्मीरी परिवारों और शिक्षकों की सहायता से बड़ी तादाद में भटके युवाओं को मुख्यधारा में ले आई है।

LIVE TV