प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित कई बड़ी हस्तियों ने देशवासियों को दी होली की हार्दिक शुभकामनाएं

आज पूरे हिंदुस्तान में रंगों के त्योहार होली को बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग गुलाल लगाते और रंग खेलते नजर आ रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने कहा है कि होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का त्योहार होली वसंत और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है. मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई बड़ी हस्तियों ने दी होली की शुभकामनाएं

होली का त्योहार आज पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने भी होली पर देशवासियों को बधाई दी
राहुल गांधी ने दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि आपको और आप के परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरी और मेरे समस्त कांग्रेस जन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं. राहुल ने ट्वीट में लिखा कि होली का यह त्यौहार आपके जीवन को खुशीयो के रंग से सराबोर कर दे, मेरी ईश्वर से यही कामना है.

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और प्रगाढ़ करे.’

पुलवामा के शहीदों के सम्मान में होली नहीं मनाएंगे केजरीवाल

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के सम्मान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होली नहीं मनाने का फैसला लिया है. आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 कर्मियों के सम्मान में होली का त्यौहार नहीं मनाएंगे.’

होलिका दहन में आतंकी मसूद अजहर का पुतला फूंका

इससे पहले लोगों ने होलिका दहन किया. इस दौरान कुछ इलाकों में होलिका दहन में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का पुतला फूंका गया. इसके अवावा कई नेताओं ने पुलवामा आतंकी हमले के चलते होली नहीं मनाने का फैसला किया है.
https://www.youtube.com/watch?v=2-pYMiN3aWI&t=1s
LIVE TV