होलिका दहन में मायावती व अखिलेश यादव के पोस्टर जलाने पर भाजपा के इस नेता के खिलाफ केस दर्ज

होलिका दहन में बसपा सुप्रीमो मायावती व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पोस्टर जलाने पर भाजपा नेता राम बाबू द्विवेदी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

होलिका दहन

गौरतलब है कि भाजपा नेता रामबाबू व उनके समर्थकों ने बाराबंकी के कस्बा रामनगर में 19 मार्च को होलिका दहन में मायावती व अखिलेश यादव के पोस्टर जलाए थे। जिस पर अखिलेश व उनके समर्थकों ने आपत्ति जताई थी।

इस संबंध में विधान परिषद सदस्य राजेश यादव ने थाने में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, अखिलेश यादव ने होलिका दहन में अपने व मायावती के फोटो जलाए जाने का फोटो अटैच करते हुए ट्वीट किया कि, बाराबंकी के इस होलिका दहन का संदेश स्पष्ट है।

बिहार NDA के 40 में से 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी , जानिए कौन देगा किसको मात

दलित व पिछड़े समाज को भाजपा के काल में वैसे ही दबाया-जलाया जाएगा जैसा सदियों से हुआ है। बीचे पांच वर्ष में दलित व पिछड़े वर्गों का अपमान और उनके साथ अन्याय ने हर सीमा पार कर दी है। अब वंचित वर्गों का आक्रोश भाजपा को जल्द दिखाई देगा।

LIVE TV