होम शॉप-18 के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन ठग गिरफ्तार

होम शॉप-18नोएडा। नोएडा की साइबर सेल ने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल होम शॉप-18 के नाम पर लोखों की ठगी करने वाले एक गैंग के तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 28 मोबाइल फोन, 77 मोबाइल सिम व तीन कंप्यूटर की हार्ड डिस्क बरामद की गई है। (20:25) 

गैंग का खुलासा करते हुए एसपी (सिटी) अरुण कुमार सिंह ने बताया, “होम शॉपिंग के अधिकारी आशीष वैद ने शिकायत की थी कि होम शॉप-18 के ग्राहकों को फोन करके कुछ लोग लकी ड्रॉ के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। सूचना के आधार पर साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विवेक रंजन राय को जांच के लिए लगाया गया।”

उन्होंने बताया, “जांच कर रही साइबर सेल की टीम ने शुक्रवार रात दिल्ली के राजा गार्डन में छापा मारकर राहुल सिंघानिया, राजकुमार और तेजपाल सिंह नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तीन हार्ड डिक्स, 28 मोबाइल फोन, 77 सिम कार्ड, 15 डेबिड कार्ड, दो पेनकार्ड, एक पहचान पत्र व दो ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है।”

एसपी ने बताया, “पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग होम शॉप-18 के लोगों से मिलीभगत कर उनके ग्राहकों का डाटा हासिल कर लेते हैं, उसके बाद उन्हें फोन करके यह बताया जाता है कि आपने होम शॉप से जो खरीददारी की है उसके एवज में आपका लकी ड्रॉ निकला है।”

उन्होंने कहा, “पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग कोरियर चार्ज व सिक्योरिटी मनी के नाम पर लोगों से पैसा ऐंठ लेते थे और पेटीएम व आइडिया मनी के माध्यम से लोगों से पैसा अपने खातों में मंगाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।”

LIVE TV