होम मिनिस्ट्री का अफसर गायब, सीबीआई ने की थी पूछताछ

होम मिनिस्ट्रीनई दिल्‍ली: होम मिनिस्ट्री में तैनात एक अफसर अचानक अपना घर छोड़कर कहीं गायब हो गये हैं। गायब होने से पहले वो एक पत्र छोड़कर गये हैं। लापता हुए अफसर से एक एनजीओ के सम्बन्ध में सीबीआई ने पूछताछ की थी।

होम मिनिस्ट्री की फाइलें मिली छापेमारी में

जाँच एजेंसी सीबीआई ने होम मिनिस्ट्री में अंडर सेक्रेट्री के पद पर तैनात आनंद जोशी के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर उनके घर पर मंगलवार को छापेमारी की थी और साढ़े 7 लाख रुपये कैश के साथ गृहमंत्रालय की कुछ फाइलें और दस्तावेज बरामद किए थे। सीबीआई की इस कार्यवाई को जोशी और उनकी पत्नी इसे अपने सीनियरों की साज़िश करार दे रहे हैं।

घर छोड़ने से पहले लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि वो अपने विभाग की वजह से मानसिक तौर पर परेशान हैं। मंगलवार को सीबीआई पूछताछ के बाद बुधवार सुबह वो गायब हो गए। गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम का अपना घर छोड़ने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी मीनाक्षी को ये लिखी चिट्ठी…

“पिछले कुछ महीनों से मैं काफी मानसिक तनाव से गुज़र रहा हूं लेकिन अब पानी सिर के ऊपर से गुजर गया है। मैं शांति चाहता हूं इसलिए घर छोड़कर जा रहा हूं। मैं पूरी शिद्दत से देश सेवा कर रहा हूं। मुझे पता नहीं कि मेरे साथ ऐसा होगा। मैंने शायद बड़े-बड़े दुश्मन बना लिए हैं। मुझे खोजने की कोशिश मत करना। बच्चों का ख़याल रखना।”

आनंद जोशी के परिवार का कहना है कि अगर आनंद को कुछ भी होता है तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार होगी क्योंकि आनंद बेकसूर हैं। फिलहाल गाजियाबाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आनंद जोशी पर तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ को मिले फंड से जुडी फ़ाइल गायब करने और रिश्वत लेने का आरोप है। इस बारे में पत्नी मीनाक्षी का आरोप है कि उनके पति को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।

 

LIVE TV