काले होंठों से पाएं छुटकारा, अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खे

होंठों को खूबसूरत रखनेनई दिल्ली। होंठों को खूबसूरत रखने के लिए आजकल मार्केट में तमाम तरह के लिप बाम, माश्‍चराइजर और अन्य उत्पाद मौजूद हैं . लेकिन, होंठों पर लगाये जाने वाले ये उत्‍पाद कई बार उन्‍हें खूबसूरत बनाने के बजाय नुकसान पहुंचा सकते है.

होठों के फटने या कालेपन की परेशानी से प्राकृतिक उपायों को अपनाकर भी आसानी से छुटकारा पाया जा सकता हैं. जानिए कैसे आप भी पा सकते गुलाब की पंखुड़ी से नर्म–मुलायम होंठ :-

  • होंठों से रूखापन हटाने के लिए थोडी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी‍ मिलाकर नियमित रूप से धीरे-धीरे होठों पर मालिश करें.
  • होंठों को कालापन नींबू से भी दूर हो सकता है निचोड़े हुए नींबू को अपने होठों पर सुबह और शाम लगाएं.
  • होंठों का कालापन दूर करने के लिये कच्चे दूध में केसर पीसकर होंठों पर मलें.
  • थोड़ा-सा शहद अपनी उंगली में लेकर धीरे-धीरे अपने होंठों पर मलें ऐसा एक दिन में दो बार करें फिर देखें इसका जादुई असर.
  • यदि होंठ पूरी तरह से फट चुके हैं और उनमें कालापन भी है तो जैतून का तेल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन या चार बार फटे होंठों पर लगाने से फायदा होता है.
  • चुकंदर को काटकर उसके टुकड़े को होंठों पर लगाने से होठ गुलाबी और चमकदार रहते हैं.
  • दो बड़े चम्मच कोको बटर, आधा छोटा चम्मच मधु वैक्स लीजिए. उबलते पानी पर एक बर्तन में वैक्स डालकर पिघला दीजिए. इसमें कोको बटर मिलाएं. अब इस मिश्रण को ठंडा होने के बाद ब्रश की मदद से होंठों पर लगाइए. इससे होंठ मुलायम होंगे और उनका कालापन दूर हो जाएगा.

 

LIVE TV