बॉलीवुड को बाय-बाय कहने वाली हॉट हीरोइन ‘मयूरी कांगो’ बनीं गूगल इंडिया की इंप्लॉई

अपने समय की चर्चित एक्ट्रेस रही मयूरी कांगो ने बॉलीवुड छोड़ने के बाद अपनी सेकेंड इनिंग्स धमाकेदार तरीके से शुरू की है। फिलहाल मयूरी गूगल इंडिया जॉइन करके शोहरत हासिल कर रही हैं।

बॉलीवुड को बाय-बाय कहने वाली हॉट हीरोइन 'मयूरी कांगो' बनीं गूगल इंडिया की इंप्लॉई

‘पापा कहते हैं’ से चर्चित हुईं मयूरी कांगो

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मयूरी कांगो ने ‘पापा कहते हैं’ के जरिए पॉपुलेरिटी हासिल की थी। जुगल हंसराज के साथ के साथ उनका गाना ‘घर से निकलते ही’ उस दौरान घर-घर में सुना जाता था। उनकी फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ भी चर्चित रही थी, लेकिन वह बॉलीवुड में ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं टिकीं। आखिरी बार मयूरी सन 2000 में आई तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ में नजर आई थी।

नवरात्रों में महंगे नहीं बल्कि इन 5 सस्ते साधनों से करें मां वैष्णों देवी के दर्शन

छोटे पर्दे पर नहीं मिली कामयाबी

‘पापा कहते हैं’ और ‘होगी प्यार की जीत’ के बाद मयूरी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चलीं। इसी दौरान साल 2000 में मयूरी कांगो ने टीवी शोज में काम करना शुरू किया था। मयूरी ने ‘नरगिस’ (2000), ‘थोड़ा गम थोड़ी खुशी’ (2001), ‘डॉलर बाबू’ (2001) और ‘किट्टी पार्टी’ (2002) जैसे शोज में काम किया, लेकिन यहां भी उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई। और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करियर छोड़ने का मन बना लिया।

जयाप्रदा रामपुर में आज करेंगी नामांकन, ये वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद

गूगल में काम करेंगी मयूरी कांगो

मयूरी कांगो ने जब बॉलीवुड छोड़ा, उसके बाद वह न तो किसी बॉलीवुड पार्टी में नजर आईं और न ही किसी फंक्शन में और ना ही किसी फिल्म इवेंट में। मयूरी उन चंद हीरोइनों में से एक हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में चर्चित होने के बावजूद इसे बाय-बाय कह दिया और नए सिरे से अपने करियर की शुरुआत की। पिछले दिनों मयूरी गुरुग्राम की एक कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर की पोस्ट पर थीं और अब रिपोर्ट आई है कि उन्होंने गूगल जॉइन कर लिया है।

LIVE TV