वैज्ञानिकों ने खोजा अत्‍यंत गर्म ग्रह ‘हॉट जुपिटर’

हॉट जुपिटरन्यूयॉर्क | खगोलविदों के एक अंतर्राष्ट्रीय दल ने एक नए गैर सौरीय गृह ‘हॉट जुपिटर’ की खोज की है, जो इतना भारी व अपने पितृ तारे से करीब है कि यह अपने गुरुत्वाकर्षण से पितृ तारे के घूर्णन को प्रभावित करता है।

‘पॉपुलर मेकेनिक्स’ की प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए ग्रह का नाम एचएटीएस-18बी रखा गया है, जो 2,100 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।

हॉट जुपिटर अपने पितृ तारे के नजदीक

हॉट जुपिटर (गर्म बृहस्पति) एक विशालकाय एक्सो प्लैनेट्स है, जो अपने पितृ तारों के करीब परिक्रमा कर रहा है। यह कम समय में अपने तारों की परिक्रमा करता है और इस दौरान आसानी से देखा जा सकता है।

यह बेहद गर्म ग्रह है, जिसकी वजह से इसे हॉट जुपिटर का कहा जाता है।

यह गर्म बृहस्‍पति अपने तारे की परिक्रमा मात्र 0.84 दिनों में पूरी कर लेता है।

इस शोध दल के नेतृत्वकर्ता प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से कालेयान पेनेव थे।

यह शोध वेबसाइट ‘एआरएक्सआईवीडॉट ओआरजी’ में प्रकाशित हुआ है।

LIVE TV