हैवानियत की सारी हदें पार ! 5 माह की मासूम के साथ युवक ने किया दुष्कर्म…

रिपोर्ट – अनुज कौशिक

जालौन : यूपी में मासूमों के साथ रेप की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं | अलीगढ़, हमीरपुर और जालौन के बाद एक बार फिर जालौन में 5 माह की मासूम को हवस का शिकार बनाया गया है |

इस घटना को अंजाम देने वाले रिश्तेदारी में आये युवक ने ही दिया है | जिसने मासूम को खिलाने के बाहर उसे झाड़ियो में ले जाकर उसके साथ हैवानियत की बाद में जब मासूम खून से लथपथ हो गई उसे बिस्तर पर ले जाकर लिटा दिया |

लेकिन घर वालों ने उसे खून से लथपथ देखा तो उनके होश उड़ गये और उन्होंने तत्काल इस घटना को अंजाम देने वाले को पकड़ लिया और मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही पुलिस को सूचना दी |

घटना एट थाना क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम हरदोई गूजर की है | बताया गया कि हमीरपुर जनपद के चिकासी थाने के राहत गांव का रहने वाला युवक हरदोई गूजर अपनी रिश्तेदारी में आया था |

जिसने अपनी हवस मिटाने के लिये 5 माह की मासूम को घर से यह कहकर ले आया कि वह उसे खिलाने ले जा रहा है | लेकिन उसने झाड़ियो में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है |

इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक मासूम को लेकर घर पहुंचा और उसे बिस्तर पर लेटा दिया लेकिन ग्रामीणों ने मासूम को खून से लथपथ देखा तो कारण जानना चाहा लेकिन युवक भागने लगा |

 

मासूम बच्ची का बलात्कार करने के जुर्म में दोषी को फांसी की सजा

 

लेकिन उसे ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की | साथ ही कमरे में बंद कर दिया | वहीं मासूम को खून से लथपथ देख महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी |

सूचना मिलते ही एट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी | वहीं अस्पताल में भर्ती मासूम का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है | वहीं पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाली आरोपी युवक हो हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है |

वहीं इस मामले की जांच करने के लिए सीओ कोंच शीशराम मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ले रहे हैं | वहीं ग्रामीणों ने बताया कि युवक खून से लथपथ था साथ ही मासूम भी खून से लथपथ थी |

ग्रामीणों को देखकर युवक भागने लगा था, जिसे मौके से पकड़ लिया गया | फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसे एट थाने ले आई है |

मामले में जालौन के एडीएम प्रमिल कुमार ने बताया कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है और परिजन जो शिकायत करेंगे उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी |

 

LIVE TV