‘हैरतअंगेज़’ घटना: शख्स ने मंगाया था Apple, थैले से निकला Iphone

ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले यह भली-भाँती समझते हैं कि जब भी कोई सामान आर्डर करो, तो ज़रूरी नहीं कि वही सामान आपके दरवाज़े पर मिल जाए। लेकिन ज़रा सोचिये ऐसे में अगर आपको कीमत में कोई बड़ी महँगी चीज़ मिल जाए तो? हम बस ऐसी कल्पना कर सकते हैं, लेकिन एक शख्स के साथ ऐसा हक़ीक़त में हो गया। यूके में एक व्यक्ति ने Apple यानी कि सेब आर्डर किये थे, लेकिन उसके दरवाज़े पर Apple Iphone की डिलीवरी कर दी गई। इसे देखकर वो शख्स को हैरान हो गया।

हाल ही में 50 साल के निक जेम्स ने Tesco से घर के लिए कुछ सामान ऑर्डर किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्को सुपरमार्केट्स का चेन है। ऑर्डर के दौरान जेम्स की किराने की लिस्ट में सेब भी थे। जब जेम्स ने अपने सामान का थैला खोलकर देखा तो वो सेब की जगह एप्पल आईफोन SE (Apple iPhone SE) देखकर हैरान रह गए। ये देखकर जेम्स चौंक गए कि आखिर ये कैसे हो सकता है. लेकिन, जब उन्होंने सामान दोबारा चेक किया और अपना बिल भी चेक किया ये देखने के लिए कि कहीं उनके अकाउंट से आईफोन के पैसे तो नहीं कट गए हैं। तो ऐसा कुछ भी नहीं था, उनके अकाउंट से सिर्फ सेब के ही पैसे काटे गए थे। बाद में जेम्स को पता चला कि ऐसा गलती से नहीं हुआ, बल्कि स्टोर ने सच में ग्राहकों को खुशी देने के लिए ऐसा सरप्राइज दिया है।

जेम्स ने ट्विटर पर टेस्को को टैग करते हुए लिखा, “टेस्को और टेस्कोमोबाइल शुक्रिया, बुधवार की शाम हम अपना ऑर्डर कलेक्ट करने गए थे लेकिन तभी अपने बैग में मैं सेब के बदले आईफोन SE देखकर हैरान रह गया। इसने मेरे बेटे का हफ्ता बना दिया।”

LIVE TV