हैदराबाद में आएंगे ‘डोनाल्ड ट्रंप’? फिलहाल योगी संभाल रहे चुनावी कमान

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं इसको लोकर सभी दल मैदान में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) भी हैदराबाद पहुंच चुके हैं। गौरलब है कि सीएम योगी ने कुछ दिनों पहले यह ऐलान किया था कि यदि हैदराबाद में वह चुनाव जीत जाते हैं तो वे हैदराबाद के नाम को बदलकर ‘भाग्‍यनगर’ कर देंगे। योगी के इस बयान पर हैदराबाद में सियासत काफी गर्म हो गई है। वहीं ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने योगी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका (योगी) नाम बदल जाएगा व उनकी नसलें तबाह हो जाएंगी लेकिन हैदराबाद का नाम नहीं बदलेगा।

योगी पर हमला करे हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, “जो शख्स (योगी आदित्‍यनाथ) हैदराबाद का नाम बदलना चाहता है, उनकी नस्लें तबाह हो जाएगी लेकिन इस शहर का नाम नहीं बदलेगा। हम अली के नाम लेवा हैं। हम तुम्हारा नाम तब्दील कर देंगे। मैं आप लोगों (मतदाताओं) को वास्ता देता हूं कि आप लोगों को जवाब देना होगा उन लोगों को जो शहर का नाम बदलना चाहते है। इतना ही नही ओवैस ने और भी कहा कि, भाजपा हर एक चीज बदल देना चाहती है और योगी आपने नाम बदलने का ठेका ले रखा है क्‍या? “

साथ ही भाजपा की चुनावी तैयारियों पर तंज कसते हुए ओवैसी बोले कि हैदराबाद में इतने नेताओं को बुला लिया गया है अब बस अमेरिका से डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) का आना बाकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि चाहें अमेरिका से ट्रंप भी क्‍यों न आ जाएं, कुछ भी नहीं होने वाला। आगे ओवैसी ने पीएम मोदी को भी घेरते हुए कहा कि “पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कुछ दिनों पहले ही ट्रंप का हाथ पकड़ ऐलान किया था कि अब की बाक ट्रंप सरकार लेकिन क्या हुआ ? आखिर ट्रंप भी गड्ढे में गिर ही गए।”

LIVE TV