हैंडसेट में पानी होने का ऐसे लगाए पता…

हैंडसेट में पानीइलेक्ट्रानिक डिवाइस का सबसे बड़ा दुश्मन होता है पानी इसलिए इन दोनों का मेल कभी नही हुआ। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आज मार्केट में बहुत से वाटरप्रूफ स्मार्टफोन मौजूद हैं। लेकिन यह भी हैंडसेट में पानी जाने से रोकने का एक प्रयास मात्र है। फिर भी अगर पानी अंदर गया तो फोन का खराब होना तय है। इस मामले में मुश्किल यह है कि ये कैसे जाना जाए, फोन में पानी गया या नहीं। आइए आपको बताते हैं कुछ अहम बातें जिनसे आप इस बारे में आसानी से जान पाएंगे।

हैंडसेट में पानी

नई टेक्‍नालॉजी के चलते स्‍मार्टफोन मैन्‍यूफैक्‍चर कंपनियों ने एक नया तरीका खोज निकाला है, फोन में ऐसे कई सेंसर और दूसरे संकेत दिए होते हैं। इनकी मदद से आप देखकर ये जान सकते हैं कि हैंडसेट में पानी गया है या नहीं।

इसी तरह से स्‍मार्टफोन में लिक्‍विड कंट्रोल इंडीकेटर लगा होता है। ये इस बात की जानकारी देता है कि हैंडसेट में पानी चला गया है। इससे आप टाइम रहते सही कदम उठा सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ये सेंसर कैसे काम करता है।

लीथियत आयन बैटरी जो कि लगभग आजकल सभी स्‍मार्टफोन में लगी होती है इनमें ऊपर की ओर एक वॉटरस्‍ट्रिप लगी होती है, ये एक तरह का स्‍टीकर होता है जो सफेद रंग का दिखता है। अगर आपकी बैटरी में पानी का कुछ प्रभाव पड़ता है तो ये स्‍ट्रिप पिंक या फिर रेड यानी लाल रंग में बदल जाती है। यानी आपको संकेत मिल जाता है कि अब आपकी बैटरी यूज़ करने लायक नहीं है।

अगर आप चाहें तो इस तरह की स्‍टिप वाली बैटरी दूसरे स्‍मार्टफोन में लगा कर ये जान सकते हैं कि फोन में कहीं पानी तो नही गया।

अगर आपके पास आईफोन 6, आईफोन 6एस, आईफोन 6 प्‍लस, आईफोन 6एस प्‍लस,आईफोन 5 और आईफोन 5सी है तो उसके सिम को निकाल कर स्‍लॉट के अंदर देखे अगर आपको वहां पर कोई लाल रंग का डॉट दिखता है तो इसका मतलब आपके फोन के अंदर पानी जा चुका है और फोन कभी भी पूरी तरह से काम करना बंद कर सकता है।

अगर आप पुराना आईफोन मॉडल यूज़ कर रहे हैं जैसे आईफोन 4, आईफोन 4एस, आईफोन 3जी तो उसमें एलसीआई इंडीकेटी, हेडफोन कनेक्‍टर या फिर 30 पिन कनेक्‍टर में लाल रंग का डॉट देखकर ये जान सकते हैं कि फोन में पानी गया है या नहीं।

सैमसंग डिवाइसेस में एलसीआई इंडीकेटर बैटरी में आपको दिख जाएगा। जो पानी जाने के बाद लाल, पिंक या फिर परपल रंग में बदल जाएगा।

कुछ स्‍मार्टफोन जैसे सैमसंग ऐजऐज और ड्रॉयड में एलसीआई इंडीकेटर बैटरी के अंदर लगा होता है, यानी बैटरी को निकालने के बाद आप ये चेक कर सकते हैं कि फोन पानी से डैमेज तो नहीं हुआ है।

LIVE TV