हेल्‍दी हेयर पाने का सपना होगा पूरा, ये घरेलू टिप्स देंगे राहत

हेल्‍दीलंबे, काले, घने, हेल्‍दी बाल हर किसी को पसंद होते हैं। हमारी सुंदरता को बढ़ाने में बालों का अहम योगदान रहता है। लेकिन जब ये बाल झड़ने लगते हैं, तो हम बहुत टेंशन में आ जाते हैं। बालों के झड़ने के बहुत से कारण होते हैं। बालो से जुड़ी कई समस्‍याएं हमें परेशान कर देती हैं। बालों का रूखापन, दोमुहे बाल, डैंड्रफ, दुर्गंध आना इत्‍यादि।

इन समस्‍याओं से छुटकारा पाने के लिए हम मार्केट में उपलब्‍ध कई प्रोडक्‍ट आजमा लेते हैं, लेकिन कोई भी असरदार नहीं साबित होतीं।

आइए जानें कुछ घरेलू नुस्‍खे जो बालों को हेल्‍दी बनाने में हैं असरदार-

हेल्‍दी हेयर के टिप्‍स

केला और एवोकैडो मॉश्‍चराइज

एक पका केला और दो पका एवोकैडो को अच्छी तरह से मैश करके बालों पर लगा लें। 20-30 मिनट के बाद शैंपू से धुल लें। ऐसा करने से बालों में नमी बनी रहती है।

अंडे का फंडा

एख कटोरी में दो अंडे की सफेदी लेकर इसमें चार बड़े चम्मच पानी को अच्छी तरह से मिला लें। इस मिश्रण को पूरे बालों पर लगायें। 30-40 मिनट के बाद सादे पानी और शैंपू से धुल लें। ऐसा करने से आपके बालों में नमी बरकरार रखेगी।

चावल के दूध भगाएगा बदबू

चावल को पानी के साथ पीसकर चावल का दूध तैयार कर लें। इस एक कप दूध में तीन बड़े चम्मच शहद मिलायें। इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों और बालों पर अच्छी तरह से लगायें। 5 से 20 मिनट के बाद इसे सादे पानी से धुल लें। इससे आपके बालों में अच्छी खूशबू आएगी। इससे आप चमकदार और चिकने बाल पा सकते हैं।

मिलेंगे सॉफ्ट बाल

केले की प्यूरी और जैतून के तेल को आपस में मिला कर मिक्सचर बना लें। इसे सिर की त्वचा और बालों पर लगाने से बाल सॉफ्ट होते हैं। आधे घंटे छोड़ने के बाद इसे किसी अच्छे माइल्ड शैंपू से धो लें।

बेस्ट है नारियल का तेल

नारियल का तेल बालों के लिए हमेशा से बेस्ट साबित हुआ है। अगर सर्दियों में रुखे बालों से परेशान हैं तो इनमें नारियल का तेल लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। इससे आपके बाल घने और बाउंसी होंगे साथ ही ये आपके बालों में नमी को बढ़ाता है।

नहीं झड़ेंगे बाल

बालों में डैंड्रफ एक कहुत बड़ी समस्या है। डैंड्रफ से बाल बहुत झाड़ते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आलू, चाय और नींबू के का पेस्ट बना लें फिर इसे बालों पर लगायें। कुछ देर पेस्‍ट को लगा रहने के बाद बाल धुल लें।

लौकी बनाएगी बालों को घना

लौकी और शहद का पेस्ट बना कर हेयर पैक तैयार कर लें। इसे सिर की त्वचा और बालों पर लगाएं। इस पेस्‍ट को 15 मिनट तक लगा रहने दें फिर बाल धुल लें। ऐसा करने से आपके बाल रेशमी हो जाएंगे।

LIVE TV