हेलीकॉप्टर डील में सोनिया की सफाई, मैंने कुछ गलत नहीं किया

Sonia-Gandhi_56fbbdb236938एजेंसी/ नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड डील में हुए गड़बड़ी के मामले में फैसला भले ही इटली की कोर्ट में लिया गया हो, लेकिन उसकी लपटें भारत में भी पूरी तरह फैल गई है। इस मामले में अपना नाम आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सफाई दी है।

उन्होने साफ कहा कि उन्होने कोई गलती नहीं की है। मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप गलत है। सोनिया ने कहा कि पिछले दो सालों से एनडीए सरकार सत्ता में है, यदि कुछ गलत था, तो सरकार ने जांच क्यों नहीं की। जांच जारी है, लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई।

इस जांच को जल्द से जल्द बिना किसी भेदभाव के पूरा किया जाना चाहिए, तभी सच सामने आएगा। हाल ही में इटली के हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया। फैसले में कोर्ट ने तत्कालीन भारतीय सरकार के अलावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लिया है।

कोर्ट ने इस मामले में सोनिया गांधी को मुख्य आरोपी बताया है। यह मामला 2010 का है, जब यूपीए सरकार सत्ता में थी। फिनमैकेनिका कंपनी के साथ 3600 करोड़ रुपए का सौदा किया था। जिसके तहत 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदे जाने थे। इस मामले में एक और नाम जो सामने आया है, वो है पूर्व सेनाध्यक्ष एस पी त्यागी का, जिन्हें कुल 3 करोड़ यूरो घुस दी गई।

LIVE TV