हेरोइन बेचने के जुर्म में मिली ऐसी सजा जिसे सुनकर लोग छोड़ देंगे गलत धंधा

दुबई। दुबई में हेरोइन बेचने का अपराध सिद्ध होने पर दोषी व्यक्ति को उम्रकैद के साथ भारी जुर्माने के आदेश कोर्ट ने दिया। दुबई की एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, अबू धाबी फेडरल सुप्रीम कोर्ट ने इस अपराध को गंभीर मानते हुए मूल रूप से अरब के रहनेवाले इस शख्स पर 2,10,000 दिरहम का जुर्माना भी लगाया।

 

कोकीन और मॉर्फिन जैसे ड्रग्स के भारी मात्रा में सेवन का दोषी भी शख्स को पाया गया।

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अरब के इस आदमी को पुलिस ने ड्रग्स बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। पुलिस के अंडरकवर एजेंट को ही यह शख्स ड्रग्स बेचते हुए पकड़ा गया था। कोर्ट ने शख्स को ड्रग्स रखने, बेचने और सेवन तीनों ही मामलों में दोषी करार दिया है।

बॉलीवुड ने हमारी संस्कृति को दुनिया भर में मशहूर किया: पीएम मोदी

आरोपी शख्स ने अपने बचाव में कहा कि उसे गलत तरीके से फंसाया गया है। उसके पास जो ड्रग्स मिला था, वह निजी उपयोग के लिए था न कि नशा करने के लिए।

LIVE TV