बसंती जाएंगी जॉर्जिया

हेमा मालिनी बई। एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी जॉर्जिया के लिए रवाना हो गई हैं, जहां वह विशेष अतिथि के रूप में एक सम्मेलन को संबोधित करेंगी। वहां वह भारतीय संस्कृति और राजनीति पर चर्चा करेंगी। ‘शोले’ की एक्ट्रेस  को आर्ट इंटरनेशनल वूमेन एसोसिएशन ने आमंत्रित किया है।

 

हेमा मालिनी ने किया ट्वीट

हेमा ने गुरुवार रात ट्विटर पर लिखा, “मुझे आर्ट इंटरनेशनल वूमेन एसोसिएशन और जॉर्जिया के राजदूत ने मुझे आमंत्रित किया है। वहां भारतीय संस्कृति और राजनीति में मेरी भूमिका पर सम्मेलन में बोलना है।”
एक्ट्रेस ने कहा कि जॉर्जिया के संस्कृति एवं स्मारक संरक्षण मंत्रालय, तबिलिसी नगर पालिका और जॉर्जिया के आर्थिक एवं सतत विकास मंत्रालय इस कार्यक्रम में मदद कर रहे हैं।

हेमा ने कहा कि सम्मेलन जॉर्जिया के तबिलिसी में शनिवार को आयोजित है।

उन्होंने कहा, “तबिलिसी में 21 मई को आयोजित होने वाले सम्मेलन में विशेष अतिथि  के रूप में हिस्सा लेने आज रात जॉर्जिया रवाना हो रही हूं। वहां से तस्वीरें पोस्ट करने की कोशिश करूंगी।”

हेमा मालिनी हिन्दी फ़िल्मजगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। इन्होंने अपने फ़िल्म कैरियर की शुरुआत राज कपूर के साथ फ़िल्मसपनों का सौदागर से की। 1981 में इन्होंने अभिनेता धर्मेन्द्र से विवाह किया। ये अब भी फ़िल्मों में सक्रिय हैं। ये भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से राज्यसभा की सांसद चुनी गईं हैं। हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा की सांसद हे।

LIVE TV