स्मार्टफोन की बिक्री से 40 फीसदी बढ़ा Huawei का मुनाफा

हुवावे मोबाइलबीजिंग| हुवावे मोबाइल कंपनी के अर्धवार्षिक मुनाफे में फ्लैगशिप डिवाइस एच1 से स्मार्टफोन की बिक्री से 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एंड्रायड अथॉरिटी डॉट कॉम ने हुवेई की मुख्य वित्तीय अधिकारी सबरीना मेंग के हवाले से बताया, “हम आश्वस्त हैं कि हुवैई की बिक्री की रफ्तार पूरे साल ऐसे ही बनी रहेगी।”

हुवावे मोबाइल का बाजार

हुवावे के फ्लैगशिप डिवाइस जैसे पी9, मेट8, ऑनर वी8 और मेटबुक जैसे उत्पादों को उपभोक्ताओं ने हाथोंहाथ लिया है।

मेंग कहती हैं, “इसके अलावा हुवावे करीब 30 देशों में सबसे पसंदीदा ब्रांड है।”

एच1 स्मार्टफोन की बिक्री में पिछले साल भी इसी अवधि में 40 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि कंपनी ने हरेक खंड की बिक्री की अलग-अलग जानकारी नहीं दी है, लेकिन उसके तीन मुख्य खंडों का राजस्व 36. 7 अरब डॉलर रहा है।

हालांकि हुवावे पी9 की बिक्री कंपनी के आशा के अनुरूप नहीं हुई। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी ने नए फोन मेट एस2 और मेट 9 (जिसे सितंबर में बर्लिन में आईएफए 2016 के दौरान जारी किया जाएगा) बिक्री के नए रिकार्ड कायम करेगी।

LIVE TV