हुआ बड़ा खुलासा ! नुसरत जहां के खिलाफ़ जिस फतवे पर बवाल मचा, वैसा फ़तवा जारी ही नहीं हुआ…

तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल से बशीरहाट लोकसभा से संसद पहुंची नुसरत जहां की शादी, उनके धर्म और उनके पहनावे पर हल्ला हो रहा है. वे संसद में पहली बार कैज़ुअल कपड़ों में पहुंचती हैं तो हल्ला होता है. फिर शपथग्रहण के समय बिंदी-सिन्दूर-साड़ी पहनकर आती हैं तो भी हल्ला होता है. लोकसभा स्पीकर के पैर छूती हैं तो भी हल्ला होता है.

 

हुआ बड़ा खुलासा ! नुसरत जहां के खिलाफ़ जिस फतवे पर बवाल मचा, वैसा फ़तवा जारी ही नहीं हुआ...

बतादें की ताज़ा हल्ला ऐसी ख़बरों पर आधारित है कि दारुल उलूम देवबंद ने नुसरत जहां के खिलाफ़ फ़तवा जारी कर दिया है.दो दिनों से ऐसी ख़बरें चल रही है कि नुसरत जहां की शादी और पहनावे के खिलाफ दारुल उलूम देवबंद ने कहा है कि ऐसा इस्लाम के नियमों के खिलाफ है.

 

जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर दंगल के डायरेक्टर है हैरान, दिया ये बयान

देखा जाए तो सोशल मीडिया पर और बाकी जगहों पर बहस होने लगीं कि नुसरत जहां के ख़िलाफ़ फतवा जारी हो गया. इस पर बवाल हुआ तो नुसरत जहां ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा,

“मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं. लेकिन मैं अभी भी एक मुस्लिम हूं. और किसी को भी इस पर कमेन्ट नहीं करना चाहिए कि मैं क्या पहनती हूं. आस्था कपड़ों से परे है.”

वहीं हमने दारुल उलूम देवबंद से बात की, तो उन्होंने कहा कि ऐसा तो कुछ है ही नहीं. पहले दारुल उलूम देवबंद के जनसंपर्क अधिकारी रह चुके अशरफ उस्मानी इस समय प्रशासनिक विभाग के डेवलपमेंट और आर्गेनाईजेशन विभाग के असिस्टेंट इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं. अशरफ उस्मानी काफी गुस्से में बात करते हुए बताते हैं कि हर बयान को दारुल उलूम देवबंद से जोड़ना सही नहीं है. उन्होंने कहा,

“देवबंद ने नुसरत जहां के खिलाफ या उनके नाम से कोई भी फ़तवा जारी नहीं किया है. इस मामले में हमारे नाम से कुछ भी चल रहा है तो देवबंद उसका खंडन करता है.”

दरअसल हमने पहले भी बताया हैं की आज फिर से बता रहे हैं. “फ़तवा” शब्द सुनते ही मन में आता है कोई आदेश, जिसका पालन करना ज़रूरी है. लेकिन नहीं. ऐसा कुछ नहीं है. आसान भाषा में बताएं तो फ़तवा का अर्थ होता है ‘राय’. और ये राय किसी को भी तब दी जाती है, जब अगला राय मांगने पहुंचता है.

मसलन, आपको अगर लगता है कि किसी का मुस्लिम का हिन्दू धर्म में शामिल करना सही है या गलत? तो आप दारुल उलूम देवबंद को ख़त लिखेंगे. पूछेंगे कि ऐसा करना सही है या गलत? या शादी कर सकते हैं या नहीं?

 

LIVE TV