हुआ खुलासा , जैश आतंकियों को ISI ने दी अमेरिकन M16 राइफल

नई दिल्ली : बालाकोट एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई से अब तक बौखलाई हुई है। वहीं आलम ये है कि पाकिस्तान सेना ने कश्मीर घाटी में आतंकियों को अमेरिकन एम16 स्नाइपर राइफल थमा दी है।

जैश

लेकिन एम-16 का इस्तेमाल अमेरिकन मिलिट्री करती है। लेकिन अमेरिका ने एम16 राइफलों को पाकिस्तान आर्मी को दे रखा है। जहां पाकिस्तान सेना ने भारत से बदला लेने की इतनी ठान रखी है कि उसने कश्मीर घाटी में आतंकियों को एम16 राइफल भारी संख्या में देना शुरू कर दिया है।

बिहार : महागठबंधन शामिल राजद ने इन सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार

बता दें कि शुक्रवार को बडगाम एनकाउंटर में 2 जैश आतंकी मारे गए, जिनके पास से ऐसी ही एम16 राइफलें बरामद हुई हैं। देखा जाये तो साल 2017 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर का भांजा अबू तल्हा रशीद सुरक्षा बल से मुठभेड़ में मारा गया था।

तब उसके पास से भी अमेरिकन स्नाइपर गन एम4 बरामद हुई थी। जिसका इस्तेमाल अमेरिकन मिलिट्री अफगानिस्तान में आतंकियों के खिलाफ करती आई है। लेकिन अमेरिका ने पाकिस्तान को ऐसी रायफल दिया हुआ है पर पाकिस्तान ने ये स्नाइपर राइफल आतंकियों को दे रखा है।

दरअसल 1957 में बनी अमेरिका की एम-16 राइफल कभी अमेरिकन मिलिट्री का मुख्य हथियार हुआ करती थी. आज भले ही नई तकनीक वाली बंदूकें आ चुकी हैं. कहते हैं कि एम-16 राइफल को अमेरिका ने रूस की एके-47 को टक्कर देने के लिए इसे बनाया था। लेकिन एक अनलोडेड एम-16 राइफल का वजन 3.26 किलो होता है। जहां इसकी मारक क्षमता भी काफी अच्छी है।

वहीं करीब आधा किलोमीटर दूर तक के टारगेट पर यह सीधा निशाना लगा सकती है और इसका फायरिंग एरिया 800 मीटर तक जा सकता है। लेकिन वियतनाम और अफगानिस्तान की जंग में अमेरिका इनका भरपूर इस्तेमाल कर चुका है।

अगर इस राइफल से निरंतर गोलियां चलाई जाएं तो यह एक मिनट में करीब 700 से 900 राउंड फायर कर सकती है।एम-16 राइफल सालों से अमेरिकी सेना से जुड़ी हुई है और कई मौकों पर उनकी ताकत बनके सामने आई है। पर अब इस राइफल को गलत तरीके से पाकिस्तान कश्मीर घाटी में अपनी मंशा को अंजाम देने के लिए आतंकियों को दे रहे हैं।

LIVE TV