हीथ स्ट्रीक बने जिम्बाब्वे के मुख्य कोच

हीथ स्ट्रीकहरारे: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक को राष्ट्रीय टीम को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह पूर्व कोच डेव व्हाटमोर का स्थान लेंगे जिन्हें जून में हटा दिया गया था। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी पुष्टि की है।

हीथ स्ट्रीक को मिलेगा पीटर कर्स्टन का साथ

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, जिम्बाब्वे टीम का कोच बनने की रेस में स्ट्रीक के पूर्व साथी एंडी ब्लीगनट और दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन भी शामिल थे।

व्हाटमोर की गैरमौजूदगी में टीम के मुख्य कोच का कार्यभार संभालने वाले मखाया एंटीनी गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। वहीं लांस क्लूजनर बल्लेबाजी कोच के तौर पर अपना काम जारी रखेंगे।

स्ट्रीक इससे पहले 2009 से 2013 तक टीम के साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। 2011 में जिम्बाब्वे को टेस्ट क्रिकेट में वापसी कराने में स्ट्रीक ने अहम भूमिका निभाई थी।

LIVE TV