हिमाचल में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.1 मापी गई

हिमाचल-में-भूकंपशिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा क्षेत्र में बुधवार रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। चंबा में पिछले महीने भी लगातार तीन दिनों तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

स्थानीय मौसम कार्यालय के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया, “पिछली रात (बुधवार) 11.26 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 3.1 मापी गई।” हालांकि भूकंप में जान या माल की किसी क्षति की खबर नहीं मिली है।

बड़ा हादसा : जौनपुर में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 8 की मौत

सिंह ने कहा कि भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर से सटा चंबा क्षेत्र था। पिछले महीने भी चंबा में 19 मई से लगातार तीन दिनों तक छह बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिससे लोगों में डर की स्थिति बन गई थी।

LIVE TV