सेना को 100 सलाम, वीरभूमि को दिलाएंगे सम्मान

हिमाचल प्रदेश में पीएममण्‍डी। हिमाचल प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत की सेना को वह 100-100 सलाम करते हैं। भारतीय सेना किसी से कम नहीं है। पहले कहा जाता था कि सेना ने इजराइल की तरह कार्रवाई की है लेकिन अब भारतीय सेना की अलग पहचान बन चुकी है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के साथ ही वीरभूमि की संज्ञा भी दी।

हिमाचल प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी

यहां मण्‍डी में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के विकास कार्यों का बखान किया और कांग्रेस पर हमले भी किए। उन्होंने कहा, ‘देश में 40 साल से वन रैंक वन पेंशन अटकी थी। बीजेपी सरकार ने इसे लागू कर दिया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पुरानी परियोजनाओं की फाइलों को ढूंढ रहा हूं। नांगल बांध प्रोजेक्ट की फाइल 35 साल से धूल फांक रही है। ‘

हिमाचल प्रदेश को छोटी काशी का सम्बोधन देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मुझे यहां सिर झुकाने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा, ‘मैंने यहां आने में इतना समय लिया। मैं सोच रहा था कि आप लोग नाराज होंगे।’

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘अटल जी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते थे।’ हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्रियों के नामों पर उन्होंने कहा कि शांता कुमार जी को पानी वाला सीएम और धूमल जी को ग्रामीण वाला सीएम कहा जाता था।

पीएम ने हिमाचल प्रदेश में विकास की सुस्त रफ्तार पर तंज भी कसा। कहा कि तीन दशक पहले जिन योजनाओं पर 34 रुपए रुपए खर्च होने थे, आज उनपर 2000 हजार करोड़ खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन सरकार हिमाचल का विकास करेगी। अगलेे तीन साल में सभी गरीबों के घरों में गैस कनेक्शन होंगे।

 

 

LIVE TV