हिमाचल के सोलन में ISIS ने फैलाए पांव, लगाए आतंक समर्थित पोस्टर

 

शिमला: हिमाचल के सोलन में ISIS नेटवर्क होने का अंदेशा जताया जा रहा है क्योकि यहां एक महीने में दूसरी बार ‘ISIS COMING SOON’ पोस्टर लगे पाए गये हैं हद तो तब हो गयी जब यह पोस्टर ‘सुबाथू सैन्य छावनी’ के आसपास दीवारों पर लगाए गए।

 

सोलन के धर्मपुर में सुबाथू छावनी में आईएसआईएस के नाम पर धमकी भरे नारे दीवारों पर लिखे मिले हैं

ये नारे हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में लिखे गए हैं। यह महीने में दूसरी बार है जब दीवारों पर ‘आईएसआईएस कमिंग सून’ लिखा मिला है। केंटोनमेंट में इस तरह के पोस्टर लगना गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

 

पोस्टरों के दीवारों में लगे होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसपर पुलिस मामले की जांच कर रही है 14 जीटीसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर आरएस रावत भी इस मौके पर पहुंचे और कहा कि घटना को देखते हुए सेना की गश्त बढ़ा दी गई है रावत ने कहा कि “इलाके में 7 कैमरे लगाने के लिए केंटोनमेंट काउंसिल सीईओ तनु जैन से चर्चा करूंगा।”

 

इलाके के टीआई अनिल ठाकुर के मुताबिक, ‘पुलिस विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है हम हर पहलू की जांच कर रहें हैं इसके अलावा आर्मी भी सुबाथू में आने व जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है।

 

ऐसे ही अन्य पोस्टर हिमाचल के एक पोस्ट ऑफिस के मेनगेट पर चस्पां किए गये थे साथ ही आसपास की दुकानों, एक पार्क और टोल बैरियर पर भी आईएसआईएस के स्लोगन लिखे पोस्टर मिले थे पोस्टरों में भारत के सुबाथू से लेकर नेपाल तक 3 धमाके करने की धमकी दी गयी है।

 

इससे पहले 2 जनवरी को धर्मपुर के मनसा माता मंदिर में ‘आईएसआईएस कमिंग सून’ लिखा पाया गया था मंदिर के मेनगेट पर अंग्रेजी और उर्दू में किसी आतंकी संगठन के स्लोगन लिखे थे जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था जिसके बाद हिमांचल पुलिस ने कुल्लू से एक ‘आईएसआईएस’ सपोर्टर को गिरफ्तार भी किया था

LIVE TV