IPL में धमाका करेगा ये हिमाचली खिलाड़ी, रणजी में है तूफानी रिकॉर्ड

आईपीएल 2019 के लिए मंगलवार को जयपुर में हुई नीलामी में हिमाचल प्रदेश के तूफानी क्रिकेटर पंकज जायसवाल को मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. रणजी में धमाकेदार अर्धशतक की वजह से तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने उन्हें चुना. मुंबई ने 23 साल के इस बॉलिंग ऑलराउंडर को उसके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा है.

हिमाचली खिलाड़ी

हिमाचल प्रदेश के इस खिलाड़ी ने पिछले रणजी सत्र के दौरान धर्मशाला में गोवा के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. उन्होंने  20 गेंदों में 63 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जसमें उनके चार चौके और सात छक्के शामिल रहे. मीडियम पेसर के तौर पर पंकज ने अपने करियर में 27 टी-20 मैचों में 42 विकेट निकाले हैं.

रणजी रिकॉर्ड की बात करें, तो सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड जम्मू-कश्मीर के बंदीप सिंह के नाम है. उन्होंने 2015 में त्रिपुरा के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक जमाया था.

हरियाणा में नगर निगम चुनाव : अब तक पानीपत में 13 भाजपाई और 1 निर्दलीय की जीत

उधर, किशोर खिलाड़ी रसिक सलाम डार को भी मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. मुंबई ने इस 17 साल के खिलाड़ी को 20 लाख रुपये के आधार मूल्य में खरीदा. वह परवेज रसूल और मंजूर डार के बाद किसी आईपीएल टीम से जुड़ने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर हैं.

16 साल के लेग स्पिनर प्रयास रे बर्मन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह इस नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं. बंगाल की ओर से खेलने वाले बर्मन ने अब तक लिस्ट-ए के 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं.

LIVE TV