हिमांशी हत्याकांड : मायावती ने दो नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता  

मायावतीलखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी सांसद नरेंद्र कश्यप और पूर्व मंत्री हीरा लाल कश्यप को निष्कासित कर दिया है। बृहस्पतिवार को उनके खिलाफ हुई कार्रवाई की वजह दोनों नेताओं के आपसी झगड़े से पार्टी को हो रहे नुकसान को बताया गया।

मायावती का निर्णय

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निकालने का निर्णय लिया है। जेल में बंद राज्यसभा सांसद नरेंद्र कुमार कश्यप और उनके समधी हीरालाल कश्यप को पार्टी ने निष्कासित कर दिया। गाजियाबाद में अपनी बहू हिमांशी की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में सांसद नरेंद्र कुमार कश्यप जेल में बंद हैं।

नरेंद्र कुमार कश्यप की पुत्रवधु की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घर में मौत हो गयी थी। नरेंद्र की पुत्रवधु हीरालाल की बेटी थी। हीरालाल ने अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए नरेंद्र कश्यप व उसके परिवारीजन को नामजद किया था। इस कारण नरेंद्र कश्यप को जेल भी जाना पड़ा।

गौरतलब है कि बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद नरेन्द्र कश्यप व बसपा सरकार में मंत्री रहे हीरालाल आपस में समधी हैं।

पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि सांसद नरेंद्र कश्यप और पूर्व मंत्री हीरा लाल कश्यप के पार्टी की छवि को आपसी झगड़े के कारण नुकसान पहुँच रहा था। इस पर बसपा चीफ मायावती ने मुहर लगा दी।

LIVE TV