अब ये लड़कियां ले रहीं हथियार चलाने की ट्रेनिंग

हिन्दू लड़कियां वाराणसी। विश्‍व हिन्दू परिषद (विहिप) आतंकवादियों से लोहा लेने के लिए महिला सेना तैयार कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हिन्दू लड़कियां हथियार चलााने की ट्रेनिंंग ले रही हैंं। इससे पहले विहिप फैजाबाद और नोएडा में ऐसा ही ट्रेनिंग सेंटर शुरू कर चुकी है। उन सेंटरों पर लड़के खतरनाक ह‍थियारों से ट्रेनिंग लेते दिखे थे। पहली बार इन ट्रेनिंग सेंटरों में दिखी हैं।

हिन्दू लड़कियां और हथियार

अयोध्या में विहिप के ट्रेनिंग कैम्प के वीडियो सामने आने के बाद काफ़ी विवाद हुआ था, वीएचपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा संगठन है। हालांकि अब तक इस ट्रेनिंग को आत्मरक्षा बताया जा रहा है।

बनारस में विहिप की महिला इकाई ‘दुर्गावाहिनी’ और ‘मातृशक्ति’ की हथियारबंद ट्रेनिंग जारी है। वाराणसी के वीएचपी कार्यालय के पास भारतीय शिक्षा मंदिर स्कूल में कुछ दिनों से यह ट्रेनिंग कैम्प चल रहा है। इसमें 11 ज़िलों की 100 हिन्दू लड़कियां और महिलाएं शामिल हैं।

ट्रेनिंग कैम्प की एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों से लोहा लेने में लड़कियां भी सक्षम हैं। उन्हें हथियारों की ट्रेनिंग देकर और मजबूत बनाया जा रहा है। यह ट्रेनिंग इसलिए भी दी जा रही है क्योंकि आतंकी महिलाओं के हाथों नहीं मरना चाहते हैं। आतंकी मानते हैं कि महिलाओं के हाथों मर कर उन्हें जन्नत नहीं मिलेगी। साथ ही इस ट्रेनिंग के जरिए लड़कियां आत्मनिर्भर भी बनेंगी।

ट्रेनिंग के लिए पेशेवर ट्रेनर लगाए गए हैं। कुंडा क़स्बे से आई एक लड़की बताती हैं कि इस ट्रेनिंग के जरिए वो आतंकी से भी निपट सकती है। इस ट्रेनिंग के लिए बाकायदा घरवालों से अनुमति ली है। गांव पहुंचकर और लोगों को भी बंदूक चलाना सिखाएंगे।

खबरों के मुताबिक इस ट्रेनिंग कैम्प में सिर्फ हथियारों की ट्रेनिंंग नहीं बल्कि योग भी सिखाया जा रहा है। दुर्गावाहिनी’ और ‘मातृशक्ति’ की महिला कार्यकर्ताओं को लाठीबाजी, कराटे भी शारीरिक मजबूती के गुण बताए जा रहे हैं।

ट्रेनिंग कैम्प की अधिकारी के मुताबिक, हर साल ऐसा कैम्प लगता है। लेकिन दस साल बाद काशी में यह कैम्प लगा है। यही वजह है कि यहां लड़कियां बड़ी संख्‍या में आ रही हैं। उनका कहना है कि अगर सेना को जरूरत पड़ी तो भी हम उनके लिए खड़े रहेंगे।

LIVE TV