हिन्दू-मुस्लिम दोनों सपा के साथ, पीएम मोदी के झूठे वादे अब काम नहीं आएंगे

हिन्दू-मुस्लिमलखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु में विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया। यहां सीएम ने कहा कि पिछ़ड़े इलाकों में विश्वविद्यालय का बनना बहुत जरूरी है। इस विद्यालय में पढ़ाई के लिए हाईटेक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वो ‘सिद्धार्थ’ नाम से काला नमक और चावल ब्रांड को भी बाजार में लाएंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मंत्रियों के खिलाफ सीबीआई ने निकाला वारंट, हो सकती है गिरफ्तारी

सीएम अखिलेश ने यहां बीजेपी नेता कलराज मिश्रा पर वार करते हुए कहा कि जब मिश्रा पीडब्लूडी मंत्री थे तब से वो बलरामपुर में पुल बनवा रहे थे लेकिन काम पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें सिर्फ बातें करती थी, हमने काम करके दिखाया। सीएम ने जनता को बताया कि सपा सरकार ने यूपी में बिजली बनाने के कारखाने लगवाए। बीजेपी वाले सिर्फ झूठे वादे करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे कार्यों का बीजेपी वाले मुकाबला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जनता को धोखा दिया है। झूठे वादे करके सत्ता में आए हैं। यहां धर्म के ऊपर बोलते हुए सीएम ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम दोनों को सपा सरकार पर भरोसा है।

 

LIVE TV