हिंदू पलायन पर संगीत सोम की ‘निर्भय यात्रा’ आज, धारा 144 लागू

 हिंदू पलायनलखनऊ : हिंदू पलायन से गरमाए यूपी के कैराना में शुक्रवार को सियासी सरगर्मी बढ़ने वाली है। बीजेपी के विधायक संगीत सोम की अगुवाई जहां ‘निर्भय यात्रा’ निकलने वाली है, वहीं जवाब में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने सद्भावना यात्रा का प्लान बनाया है।

सरधना और कैराना में हालात को देखते हुए धारा 144 भी लागू कर दी गई है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक दोनों में किसी दल को यात्रा की परमिशन नहीं दी है।

हिंदू पलायन बना चुनावी मुद्दा

सरधना से भाजपा विधायक सोम के नेतृत्व में ‘निर्भय यात्रा’ करने की योजना बनाई है, जबकि सरधना से ही समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान सद्भावना यात्रा पर निकलने वाले हैं।

इससे पहले विधायक सोम ने बताया था कि सरधना कैंप कार्यालय से लेकर कैराना तक 40 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कल (शुक्रवार) निकलेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों के बीच संदेश देना है कि वे बिना डर के रहें।

बीजेपी के संगीत सोम ने बताया था कि हिंदू पलायन को मजबूर है। उप्र सरकार संविधान विरोधी ताकतों को संरक्षण देने का काम कर रही है। सोम ने कहा कि कैराना के पलायन एवं पीड़ितों की निष्पक्ष जांच नही होती है तो उप्र के हर जिले में पदयात्राएं निकाली जाएंगी।

सोम ने कहा कि जांच में यह पुष्टि हो गई है कि इखलाक के घर में गोमांस ही था। उसके बाद भी सरकार आरोपियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रही है, जिसके चलते यह यात्रा निकाली जा रही है।

 

LIVE TV