हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मदरसों के खिलाफ आवाज, कराई जाए सघन जांच

REPORT- ARJUN VARSNEY/ALIGARH

अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मदरसों के खिलाफ निकाला प्रोटेस्ट मार्च, बिजनौर के मदरसे में असलाह बरामद होने के बाद निकाला प्रोटेस्ट मार्च, मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन में मदरसों और एएमयू की जांच कराने के लिए की मांग।

हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने प्रोटेस्ट मार्च निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपे गई ज्ञापन में मांग की है कि बिजनौर के नगर शेरकोट मैं जिस तरह से मदरसे के अंदर तालीम देने के नाम पर अवैध हथियारों का जखीरा मिला है।

हिंदू जागरण मंच

उसके निकट ही पूर्व विधायक का फॉर्म हाउस भी है। इसे कोई साधारण घटना मानकर नहीं चला जा सकता है। ऐसे लोगों को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

ज्ञापन में साफ तौर से कहा गया है कि महोदय शीघ्र ही कावड़ यात्रा प्रारंभ होने जा रही है जिसको लेकर सरकार बहुत गंभीर है। वही इस क्षेत्र में मदरसे से घातक अवैध हथियारों का मिलना किसी बड़ी घटना की ओर संकेत करता है।

पहले भी कई बार मदरसों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई हैं। जिसके चलते प्रदेश के हर जिले में जहां भी मदरसे चल रहे हैं, सभी की सघन तलाशी की जाए और पता लगाया जाए कि इन मदरसों के संचालकों के चाल चलन सामाजिक गतिविधियों की गहनता से जांच हुई थी कि नहीं।

TVS मोटर ने लांच की पहली एथेनोल से चलने वाली बाइक “Apache RTR 200 Fi E100”, जानिए इसमें क्या है खास

मदरसों के तालीम देने वाले मौलवी कहां के हैं, उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि क्या है, इससे पहले कहां थे और उनका चाल चलन क्या था। इन सब की जांच कराई जाए। मदरसों में किन-किन लोगों का आना जाना रहता है।

उनके लिए कैमरे लगवाने का आदेश दिया जाए। मदरसों का आर्थिक सहयोग कहां से होता है, इसकी जांच कराई जाए। ऐसे ही तमाम बिंदुओं को अंकित कर ज्ञापन के माध्यम से कार्रवाई कराने की है।

वही कहां की अलीगढ़ में एएमयू जैसे संस्थान में मन्नान वानी जैसे आतंकवादी की गतिविधियां मिली इससे यह साफ हो गया कि मदरसा और एएमयू एक दूसरे की सपोर्ट करते हैं।

LIVE TV