अब हार्दि‍क भी सीखेंगे देशद्रोह करना, कन्‍हैया कुमार बनने वाले हैं गुरु

हार्दिक पटेल नई दिल्‍ली। पाटीदार नेता और देशद्रोह के आरोप में जेल गये हार्दिक पटेल इन दिनों जमानत पर बाहर हैं। खुली हवा में आते ही उन्‍होंने अपने पर फैलाने शुरू कर दिये हैं। हार्दिक ने अपने राजनैतिक कॅरियर को तराशने के लिए अब कन्‍हैया से मिलने का मन बनाया है। हार्दिक पटेल ने कहा कि मुझे जल्‍द से जल्‍द कन्‍हैया से मिलना है ताकि मैं समझ सकूं की देशद्रोह क्‍या होता है। इसके लिए मैं कन्‍हैया से मुलाकात करने दिल्‍ली जाऊंगा।

हार्दिक पटेल समझेंगे देशद्रोह का मतलब

हार्दिक का कहना है कि आरक्षण के लिए किया गया आंदोलन राष्‍ट्रद्रोह कैसे हो सकता है। इसी लॉजिक को मैं समझने के लिए कन्‍हैया से मिलना चाहता हूं। पिछले दिनों हुए जेएनयू प्रकरण के बाद कन्‍हैया पर भी देशद्रोह का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्‍हें जेल जाना पड़ा था। अभी वे भी जमानत पर बाहर हैं।

जमानत पर रिहा हुए हार्दिक ने अपना रोड शो भी निकाला था, जिसमें हजारों की संख्‍या में लोग मौजूद थे। घर में उनके लिए खास पूजा का आयोजन किया गया। हार्दिक को कोर्ट ने छह महीने राज्‍य से बाहर रहने का आदेश दिया है। जिस कारण वह अभी राजस्‍थान में रहेंगे। वे वहीं रहकर अपने आंदोलन को जारी रखेंगे।

 

LIVE TV