मोदी के इस दुश्‍मन को अपना बनाने में जुटीं सारी राजनैतिक पार्टियां

हार्दिक पटेलअहमदाबाद। पाटीदार आंदोलन के अगुवा हार्दिक पटेल जमानत पर जेल से बाहर हैं। जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने कहा था कि अगर उनका समुदाय चाहेगा तो वे राजनीति में आ सकते हैं। इसके बाद से देश की कई छोटी बड़ी पार्टियां उन्हें अपने साथ मिलाने में लगी हुई हैं।

दरअसल गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी पार्टियां चाहती हैं कि हार्दिक उनके साथ मिल जाएं जिससे कि उनको पटेल समुदाय का वोट बैंक मिल सके। राज्य में पाटीदार समुदाय की अच्छी-खासी संख्या है और वे कुल आबादी में 18 फीसदी हैं। 22 साल के तेजतर्रार नेता हार्दिक की पटेल समुदाय को ओबीसी दर्जा देने की मांग है। गुजरात हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद हार्दिक शुक्रवार को जेल से बाहर आए थे। इसके बाद उन्होंने यह बयान दिया था।

हार्दिक पटेल से इनकी हुई मुलाकात

जानकारी के अनुसार हार्दिक से सभी विपक्षी पार्टियों ने संपर्क साधा है। कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और आप ने हार्दिक को अपनी पार्टियों में शामिल करने की कवायद शुरू कर दी है। कुछ तो उन्हें खुलेआम आमंत्रित कर रहे हैं तो कुछ संकेत भेज रहे हैं।

शुक्रवार को जब हार्दिक जेल से बाहर आए तो हजारों की संख्या में उनके समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे। यहां से हार्दिक ने एक रोड शो भी निकाला।  हार्दिक पटेल के जेल से बाहर आने के बाद कई राजनेताओं ने उनसे मुलाकात की। इनमें भाजपा और कांग्रेस के नेता भी शामिल थे। इधर, आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष और गुजरात इंचार्ज गुलाब सिंह यादव भी हार्दिक पटेल से मिलने के लिए गए हालांकि उनकी मुलाकात हो नहीं पाई। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पाटीदार आंदोलन को खुला समर्थन दे रहे हैं लेकिन हार्दिक इस पर प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि हार्दिक किसी पार्टी को ज्वाइन करते हैं या खुद की पार्टी बनाते हैं।

LIVE TV